By- Khushboo Sharma
August 01, 2024
डुकाटी पानीगाले वी2 सुपरक्वाड्रो फाइनल डुकाटी ने पानीगाले वी 2 के फाइनल वर्जन को कलेक्टर्स के लिए तैयार किया था
इसके साथ कंपनी का सुपरक्वाड्रो एल-ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया था। ये दमदार इंजन था। 955 सीसी का ये दमदार इंजन 155 एचपी ताकत बनाता था
ट्रायम्फ बोनेविल टी 120 स्टील्थ एडिशन ट्रायम्फ बॉनविले टी 120 रेंज में कंपनी ने स्टेल्थ एडिशन भारत में लॉन्च किया था
यही एडिशन बॉनविले टी 120 टी 120 मैट सिल्वर के साथ भी आता है। इनकी एक्सशोरूम कीमत 11.89 लाख रुपये है और ये 1200 सीसी इंजन से लोडेड है
डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 सुप्रीम डुकाटी इंडिया ने स्ट्रीटफाइटर रेंज में वी4 सुम्नीम वेरिएंट लॉन्च किया है
इसके साथ कंपनी ने 1103 सीसी का इंजन दिया है जो 208 एचपी ताकत बनाता है। लुक और स्टाइल में ये जोरदार बाइक है और रफ्तार के मामले में ये किसी तूफान से कम नहीं
डुकाटी मॉन्स्टर सेना डुकाटी मॉन्स्टर का सेना एडिशन को लेजेंडरी फॉर्मुला 1 ड्राइवर एर्टन सेन्ना की याद में तैयार किया गया है
इस बाइक को खास एफ। बाइक हेलमेट वाली लिवरी दी गई है। इसके साथ 937 सीसी का दमदार इंजन मिलता है जो 111 एचपी ताकत बनाता है
ट्रायम्फ थ्रक्सटन टीएफसी ट्रायम्फ थ्रक्सटन टीएफसी स्पेशल एडिशन बाइक में टीएफसी का मतलब ट्यम्फ फैक्ट्री कस्टम है
ये बहुत नायाब और कभी ना लौटने वाला वर्जन है। कंपनी ने इस बाइक को दमदार इंजन और शानदार स्टाइल दिया है