Social

ये जानवर कभी नहीं पीते पानी

By Ritika

Aug 08, 2024

दुनिया में ऐसे कई जानवर है जो बिना पानी पिएं या फिर कम पानी पिएं ही जिंदा रह सकते हैं

Source-Pexels Source-Google Images

शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए ये जानवर यूनिक तरीका अपनाते हैं

कंगारू चूहा जीवन में कभी पानी नहीं पीता है। ये खाने से अपनी पानी की जरूरत पूरी करते हैं

थॉर्नी डेविल्स ऑस्ट्रेलिया की एक छिपकली है, ये भी बिना पानी के जिंदा रहती है

इस छिपकली की स्किन खास तरीके से पानी सोखती है। जिस कारण ये बिना पानी पिए लंबे समय तक जिंदा रह सकती है

ऊंट के बारे में तो आप पक्का जानते होंगे। रेगिस्तान का जहाज ये जनवर 15 दिन में एक बार पानी पीता है

ऊंट अपने कूबड़ में फैट जमा कर लेता है। जिस कारण ये लंबे समय तक बिना पानी के जिंदा रह पाता है

फेनेक फॉक्स सहारा के रेगिस्तान में पाई जाती है। ये भी अपनी जरूरत का पानी का पूर्ति खाने से करते हैं

कोआला पानी की जरूरत को यूकेलिप्टस की पत्तियों से पूरी करता है। इसलिए इस जानवर को भी पानी की काफी कम जरूरत पड़ती है