By- Khushboo Sharma
Oct 07, 2024
कुछ महिलाएं अपने आउटफिट के साथ एक्सेसरीज का खास ख्याल रखती है, जो उनके पर्सनेलिटी को अट्रेक्टिव बनाता है
आइए आज हम आपको बताते है कि महिलाओं को फैशन से जुड़ी क्या-क्या एक्सेसरीज अपनी अलमारी में रखनी चाहिए
सनग्लास हर महिला के पास एक सनग्लास जरूर होना चाहिए। ये फैशन एक्सेसरीज में बेहद जरुरी होता है, इससे आपकी आंखें तेज धूप, धूल आदि से बचीं रहती हैं
घड़ी अगर आप भी अपनी पर्सनैलिटी को एनहांस करना चाहती हैं, तो एक अच्छी घड़ी जरूर रखें। इससे आपका लुक ग्रेसफुल और काफी क्लासी नजर आने लगेगा
हैंडबैग महिलाएं तो कई तरह के बैग रखती है, लेकिन एक अच्छा और ब्रांडेड हैंडबैग जरूर रखें। किसी खास ओकेजन पर ड्रेस के साथ बैंग आपके लुक को सबसे अलग और अट्रैक्टिव बनाने में मदद करेगा
ईयररिंग्स वैसे तो महिलाओं के पास कई तरह के इयररिंग्स मौजूद होते हैं, लेकिन खास ओकेजन के लिए कुछ स्पेशल इयररिंग्स भी जरूर रखें। लाइटवेट, इयरस्टड जैसे इयररिंग्स से लेकर ट्रेडिशनल इवेंट के लिए हैवी झुमके आदि रखें
शूज और हाई हील्स महिलाओं को ड्रेस के अलावा परफेक्ट शूज, हील्स जरूर रखनी चाहिए। शूज व हील्स को अपने आराम के अनुसार सिलेक्ट करें और अपने आउटफिट के हिसाब से पहनें
नेकपीस महिलाओं के पास अच्छे नेकपीस जरूर होने चाहिए, लेकिन आजकल चोकर स्टाइल नेकपीस काफी ट्रेंड में है। इसे अपने वार्डरोब में जरूर रखें
हेयर एक्सेसरीज अच्छा और अट्रैक्टिव हेयर एक्सेसरीज आपके लुक को ग्रेसफुल टच देगा। आप फ्लावर, मोती आदि डिजाइन की हेयर एक्सेसरीज खरीदकर रख सकती है