Viral
By- Khushboo Sharma
July 15, 2024
Source: Google Images
फिरनी भारत में खीर बनाने का चलन पुराना है लेकिन दूध को गाढ़ा करके इससे फिरनी डिश बनाना मुगलों के आने के बाद से हुआ है
शाही टुकड़ा शाही टुकड़ा नाम की मिठाई को मैदा की मदद से बनाया जाता है जिसकी शुरुआत मुगलों के भारत में आने से हुई
बिरयानी चावल बिरयानी चावल से बनाई जाने वाली वो डिश है जो भारत में बेहद लोकप्रिय है जिसे मुगलों के जरिए भारत में पहचान मिली
शरबत शरबत जो कि एक पेय पदार्थ है मुगलों के आने के बाद भारत में बहुत फेमस हुआ है
तंदूरी आइटम्स तंदूरी आइटम्स भारत में खूब पसंद किए जाते है जिनकी शुरुआत मुग़ल काल से हुई है। तंदूरी नान से लेकर मोमोस तक फेमस है