By- Khushboo Sharma
July 21, 2024
Lifestyle
Source: Google Images
लेकिन हर किसी व्यक्ति के होंठ पिंक नहीं होते हैं लेकिन कुछ खास बातों का ध्यान रख कर होठों के नेचुरल रंग को बनाए रखा जा सकता है
होंठों को मॉइश्चराइजिंग नहीं करना बहुत से लोग अपने होठों पर मॉइश्चराइजिंग नहीं करते हैं जिसकी वजह से भी होठों का रंग काला पड़ जाता हैं
डेड स्किन नहीं हटाना अपने होठों से डेड स्किन को नहीं हटाने पर भी उनका रंग काले में तब्दील हो जाता हैं
स्मोकिंग करना बहुत से लोग स्मोकिंग करते हैं जिसके केमिकल की वजह से उनके होठों का रंग काला पड़ जाता है
होठों की केयर न करना अगर आप भी अपने होठों की देखभाल नहीं करते है तो उनका रंग जल्दी ही काला पड़ने लगता है