Viral
By- Khushboo Sharma
July 19, 2024
मोहित हो जाता है मन दुनिया में बहुत से तरह के अलग-अलग फूल-पौधे हैं। हर फूल अपने आप में खूबसूरत होता हैं। जिन्हें देखकर किसी का भी मन मोहित हो जाता है
दुनिया के महंगे फूल लेकिन क्या आपको पता हैं कि इस दुनिया में बहुत-से फूल ऐसे है, जिन्हें खरीदना तो छोड़िए सूंघने के लिए भी पैसों का भुगतान करना पड़ता है
सैफरन क्रोकस- Saffron crocu इस फूल की कीमत लगभग दो लाख रुपए है और इस फूल से केसर का प्रोडक्शन किया जाता है
गोल्डन आर्किड- Golden Orchid मलेशिया में उगने वाला ये फूल अब बहुत ही कम मात्रा में पाया जाता हैं, इसके एक फूल की कीमत करीब पांच लाख रूपये है
शेन्ज़ीन नोंगके आर्किड- Shenzin Nongke Orchid इस फूल को इंसानों द्वारा बनाया गया है ये नेचुरल नहीं है, 2005 में जब इस फूल की नीलामी की गई तो इसे एक करोड़ 67 लाख रूपये में खरीदा गया
जूलियट रोज- Juliet Rose ये फूल काफी नाजुक होते हैं और इन्हें उगने में करीब दस साल का समय लगता है गुलाब की ये प्रजाति काफी महंगी है और इसकी कीमत 90 करोड़ तक तय की गई है
कादुपुल फूल- Kadupul flower श्रीलंका में पाया जाने वाला ये फूल दुनिया का सबसे महंगा फूल है, इसे कभी बेचा ही नहीं जा सका इसलिए इसका मूल्य भी तय नहीं हो पाया