Tech
By Saumya Singh
Sep 18, 2024
Source : Google
यदि आप Android smartphone का इस्तेमाल करते हैं तो इनबिल्ट तौर पर गूगल के कई सारे मोबाइल एप्स मौजूद होंगे
बता दें कि, स्मार्टफोन में मौजूद ये एप्स रोजाना के कई कामों को बेहद ही आसान बना देते हैं
यदि आप भी अपने काम को आसान बनाना चाहते हैं तो इन फोन में इन एप्स का इस्तेमाल जरूर करें
आइए जान लेते हैं इन ऐप्स के बारे में जो आपके काम को आसान बनाने में आपकी मदद करेंगे
गूगल असिस्टेंस एप फोन में होना चाहिए, गूगल की यह सर्विस यूजर्स को voice command यानी बोलकर काम करवाने की सुविधा देती है
Google Translate एप की मदद से भाषा से संबंधित आने वाली परेशानी को कुछ ही मिनटों में दूर किया जा सकता है
Google Maps में किसी भी जगह को आसानी से जान सकते हैं, इस एप में ऑफलाइन मोड में भी मैप डाउनलोड करने का विकल्प मिलता है
स्मार्टफोन में गूगल फोटोज एप है तो फिर आसानी से अपनी फोटो को स्टोर कर सकते हैं
फोन में अगर गूगल ड्राइव एप है तो फिर आप आसानी से और बिना किसी चिंता के अपने दस्तावेजों को स्टोर कर पाएंगे