गर्मी की छुट्टी में बच्चों के लिए ये 5 Activites 

By Divya Verma

June 02, 2024

Viral

Source :Pexels

इस दौरान काफी खाली समय होता है ऐसे में नई हॉबी सीख सकते हैं जैसे पेंटिंग या कोई नई लैंग्वेज 

इस समय को एक अवसर के रूप में लें और घूम आए म्यूजियम या फिर कोई वर्कशॉप भी अटेंड कर सकते हैं

आउटडोर एडवेंचर करना भी एक अच्छा विकल्प है आप सॉकर , बास्केटबॉल भी खेल सकते हैं  

वीडियो गेम्स खेलने से लेकर बनाने तक टेक-गेमिंग काफी अच्छा ऑप्शन है ई-टूर्नामेंट एंटरटेनिंग के साथ-साथ एजुकेशन का भी काफी अच्छा माध्यम है 

इन छुट्टियों में किसी भी कम्युनिटी से जुडी सर्विस में भी वॉलंटियर कर सकते हैं ऐसा करने से काफी कुछ नया जानने को मिलेगा