Business

दुनिया की सबसे महंगी है ये 2 पिस्तौल, 15 करोड़ है कीमत

By Aastha Paswan

July, 13, 2024

Source: Google

एक पिस्टल की कीमत क्या हो सकती है?

25000, 50000 या फिर 1 लाख रुपये होगी.

लेकिन, फ्रांस में 2 पिस्तौल 15 करोड़ रुपये में बिकी है.

हैरानी की बात है कि ये पिस्टल 200 साल पुरानी है

दरअसल ये पिस्तौल सम्राट नेपोलियन बोनापार्ट की है

नेपोलियन बोनापार्ट, फ्रांस के मशहूर - शासक और सम्राट थे.

बताया जाता है कि इस पिस्टल से उसने आत्महत्या की कोशिश की थी.

फ्रांस में हुए एक ऑक्शन में अब ये पिस्टल नीलाम हुई हैं

इससे पहले नेपोलियन बोनापार्ट की टोपी और तलवार भी करोड़ों में नीलाम हुई.