Business
ByAastha Paswan
April,11, 2024
इस हफ्ते बाजार में सामान्य तौर पर 5 दिन की बजाय 4 दिन ट्रेडिंग होगी
इसके अगले हफ्ते भी बाजार में 5 की जगह 4 ही दिन ट्रेडिंग होनी है
11 अप्रैल यानि कि आज ईद-उल-फितर के मौके पर मार्केट बंद किया गया है
अगले हफ्ते 17 अप्रैल (बुधवार) को भी शेयर बाजार बंद है
17 अप्रैल को राम नवमी के दिन बाजार बंद रहेगा
इन दोनों दिन BSE और NSE पर कोई कारोबार नहीं होगा
NSE और BSE ने 20 मई को भी छुट्टी का एलान किया है
मुंबई में सोमवार 20 मई को मतदान होना है