Travel 

पृथ्वी पर मौजूद है ऐसा रहस्यमयी जंगल जहां जाकर लोग कर लेते हैं सुसाइड

By- Yogita Tyagi 

June 17, 2024

इस दुनिया में न जानें कितने सच और रहस्य छिपे हैं बड़े-बड़े  वैज्ञानिक भी इन रहस्यों का पता लगाने में फेल हो चुके हैं 

Source: Pexels

यहां हम जापान में मौजूद एक ऐसे जंगल के बारे में बात करेंगे जहां जाकर लोग आत्महत्या कर लेते हैं 

Source: Pexels

इस जंगल का नाम 'आओकिगाहारा’ है लोगों के आत्महत्या करने की वजह से इसे 'सुसाइड फॉरेस्ट’ भी कहा जाता है 

Source: Pexels

बेहद खूबसूरत सा दिखने वाला यह फॉरेस्ट दुनिया की सबसे फेमस डरावनी जगहों में दूसरे नंबर पर है

Source: Pexels

यह डरावना और खतरनाक जंगल टोक्यो से 2 घंटे की दूरी पर मौजूद है

Source: Pexels

एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों लोग इस भूतिया जंगल में आकर सुसाइड कर चुके हैं

Source: Pexels

जापान के लोगों के मुताबिक यहां भूत लोगों आत्महत्या करने को मजबूर करते हैं जिससे लोग मरते हैं 

Source: Pexels

जैसे ही जंगल में एंट्री होती है यहां कुछ चेतावनियां भी लिखी हैं यह माउंट फ़ूजी के उत्तर-पश्चिम में बना है 

Source: Pexels

जंगल 35 वर्ग किलोमीटर में फैला है यह बहुत ही गहरा है यहां भटक जाने पर निकला नहीं जा सकता

Source: Pexels

रिकॉर्ड्स के अनुसार साल 2003 से अभी तक यहां 105 लोगों के मृत शरीर सड़े हुए और जानवरों द्वारा खाए हुए बरामद हुए हैं

Source: Pexels

ऐसा भी माना जाता है कि जंगल में रास्ता भटकने के बाद न मिलने पर लोग डरकर आत्महत्या करते हैं

Source: Pexels

यहां मोबाइल या कुछ भी डिजिटल उपकरण काम नहीं करते न ही कंपास की सुई इस जगह सही रास्ता बताती है

Source: Pexels

यहां आसपास जो लोग रहते हैं उनके मुताबिक यहां से डरावनी और तेज तेज चिल्लाने की आवाजे सुनाई देती हैं 

Source: Pexels