Business

एक नहीं 5 तरह के होते हैं राशन कार्ड

By Aastha Paswan

Aug, 10, 2024

Source: Google

पहला है प्रायोरिटी हाउसहोल्ड राशन कार्ड

यह 5 किलोग्राम अनाज प्रतिमाह सुनिश्चित करता है.

दूसरा कार्ड है अंत्योदय अन्ना योजना कार्ड.

इसमें हर महीने एक परिवार 35 किलो अनाज मिलता है.

तीसरा कार्ड है एपीएल यानी गरीबी रेखा से ऊपर का कार्ड.

यह कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर रह रहे लोगों को मिलता है.

चौथा कार्ड होता है गरीबी रेखा से नीचे यानी बीपीएल कार्ड.

यह गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों को दिया जाता है.

पांचवा, अन्नापूर्ण राशन कार्ड गरीब व 65 वर्ष से अधिक आयु वालों को मिलता है.