Health

इस कांटेदार सब्जी को खाने से मिलते हैं अनगिनत फायदे

By Ritika

April 09, 2024

कंटोला यानी छोटे-छोटे कांटेदार रेशे वाली सब्जी, कई जगह इसे ककोड़ा भी कहते हैं

कंटोला सब्जी फाइबर का अच्छा स्रोत है, जिसके चलते कंटोला की बनी सब्जी के सेवन से भूख नहीं लगती है 

बार-बार भूख नहीं लगने से आप ज्यादा खाना नहीं खाएंगे और इससे आपका मेटाबॉलिज्म बेहतर रहता है, जिससे वजन कंट्रोल में रहता है

इसके अलावा कंटोला लो ग्लाइसेमिक सब्जी है, इसमें मौजूद फाइटो पोषक तत्व और पॉलीपेप्टाइड-पी शरीर में मौजूद ब्लड शुगर को कट्रोल करने में हेल्प करती है

कंटोला सब्जी में हाइपर टेन्सिव गुण होता है, जिससे यह ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करती है

ये लेख केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है, अधिक के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें