Viral

दुनिया की इस इकलौती नदी का पानी उगलता है आग 

By Ritika

July 15, 2024

दुनिया में एक ऐसी रहस्यमयी नदी है जिसके पास जाना यानी मौत के कुएं में जाने के बराबर है

Source-Google Images

ये नदी अमेजन के जंगल में पाए जाने वाली 'बॉयलिंग रिवर' के बारे में, जिसका पानी हर समय खौलता रहता है

इस नदी का तापमान इतना ज्यादा है कि यहां चावल तक आसानी से उबाले जा सकते है, वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस नदी का पानी हॉट स्प्रिंग है

कहा जाता है, कोई जीव इसके अंदर गिर जाए तो वो जिंदा नहीं बचता, इसके आस-पास गर्म पानी की भाप उड़ती दिखती है

इसी खूबी के कारण लोग कुदरत के इस अनोखा नजारे को देखने के लिए आते हैं

यह नदी 6.4 किमी लंबी है, इस नदी के किनारे हर-भरे जंगल है जो एक 60 फीट की दीवार बनाते हैं