Cricket

बाबर आज़म के अर्श से फर्श पर पहुंचने की दास्तां 

By Ravi Kumar

OCT 15, 2024

बाबर आज़म पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान हैं, और इनकी गिनती वर्ल्ड के टॉप के बल्लेबाजों में होती है। 

इनका जन्म 15 अक्टूबर 1994 को पाकिस्तान के लाहौर (पंजाब) में हुआ था। 

बाबर कामरान अकमल और उमर अकमल के कज़न भाई भी हैं। 

बाबर आज़म ने अपना डेब्यू ज़िम्बाब्वे के खिलाफ साल 2015 में किया था। उस मैच में बाबर आज़म ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंद पर 54 रन की पारी खेली थी। 

इसके बाद उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए साल 2016 में उन्हें टी20 डेब्यू और फिर टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। 

बाबर आज़म देखते ही देखते पाकिस्तान क्रिकेट टीम की रीड की हड्डी बन गए। 

बाबर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 55 मैच की 100 पारियों में 3997 रन है जिसमें उनका औसत तकरीबन 44 का है। 

वनडे क्रिकेट में बाबर ने लगभग 57 के औसत से 5729 रन बनाए हैं जबकि टी20 क्रिकेट में बाबर ने 41 की औसत से 4145 रन बनाये हैं 

बाबर के नाम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 94 अर्धशतक जबकि 31 शतक शामिल हैं। 

वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आज़म को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया। 

बाबर की कप्तानी का सबसे बड़ा दौर जब आया जब 2021 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने पहली बार भारत को किसी वर्ल्ड कप मैच में हरा दिया। 

बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने 2021 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल, 2022 टी20 विश्व कप फाइनल तक का सफ़र भी तय किया। 

लेकिन बाबर की कप्तानी के साथ टीम पॉलिटिक्स भी काफी हुई। इस बीच उनका खुद का फॉर्म काफी गिर गया। 

पाकिस्तान टीम को 2023 विश्व कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा जिसमें अफगानिस्तान से मिली हार पर बाबर की कप्तानी की काफी आलोचना हुई।

जिसके बाद बाबर ने कप्तानी छोड़ दी। लेकिन पीसीबी ने एक बार फिर बाबर को कप्तानी के लिए मनाया और टी20 विश्व कप टीम की कमान सौंप दी। 

2024 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान का सबसे बुरा दौर आया। जब टीम भारत और अमेरिका से ग्रुप स्टेज मैच हारकर सीधा वर्ल्ड कप से बाहर हो गया। 

उसके बाद घरेलु सरजमीं पर हुई बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी बाबर आज़म एक दम फ्लॉप हुए। 

हाल ही में हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उनके फ्लॉप होने के बाद बाबर को पाकिस्तान की टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। 

अब बाबर आज़म का भविष्य का करियर क्या होगा यह वक़्त ही बताएगा।