Viral
By Saumya Singh
Sep 10, 2024
Source : Google
कुछ लोगों के पसीने से इतनी स्मेल आती है कि वह परफ्यूम के बिना रह ही नहीं सकते हैं
लेकिन कई लोगों के साथ समस्या होती है कि उनका परफ्यूम ज्यादा देर तक नहीं टिकता है और 1-2 घंटे में ही उड़ जाता है
ऐसा आपके साथ दोबारा न हो इसलिए हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए है जिन्हें अपनाकर आप अपना परफ्यूम लॉन्ग लास्टिंग बना सकते हैं
बता दें कि परफ्यूम को हमेशा शररी के गर्म हिस्से में लगाएं, जैसे कलाई, गर्दन के पीछे, कान के हल्का नीचे
इससे परफ्यूम लंबे समय तक टिका रहता है और खुशबू भी अच्छी फैलती है
इसके अलावा आप कपड़ों पर भी परफ्यूम लगा सकते हैं इससे भी परफ्यूम लंबे समय तक टिका रहेगा
दूसरी सबसे जरूरी बात कि, आप अपने परफ्यूम की बोतल को अच्छे से स्टोर करके रखें इससे उसकी खूशबू उड़ेगी नहीं
अगर आप चाहते हैं कि आप परफ्यूम ज्यादा देर तक टिका रहें तो आप उसकी ज्यादा लेयर लगाएं
बता दें कि, शरीर के जिस हिस्से पर परफ्यूम लगाना है वहां पहले पेट्रोलियम जेली लगाएं