By Ritika
Sep 24, 2024
अमीर व्यक्ति अफने समय की कीमत समझते हैं और सही तरह से उसका इस्तेमाल करते हैं। ये ही कारण है कि वह आज के समय में सफल है
Source-Pexels
अगर आप पूरे दिन अगर आपना टाइम मैनेज नहीं कर पाते हैं, तो कोई बात नहीं, आज हम आपको अमीर लोगों का टाइम मैनेजमेंट गुर आपको बताने वाले हैं
सुबह 8 से दोपहपर 2 बजे का समय सबसे ज्यादा प्रोडक्टिव होता है। अपने ज्यादातर काम को इसी समय पर पूरा करने की कोशिश करें
अमीर लोग सुबह का समय कभी फोन देखने या देर तक सोने में समय बर्बाद नहीं करते हैं। वह 4 से 6 बजे के बीच में उठकर योग, मेडिटेशन में समय बिताते हैं
स्पीड मेंटेन करना और व्यवस्थित रहना भी टाइम मैनजमेंट का एक हिस्सा है। धीरे-धीरे काम करने और अव्यवस्थित रहने पर न सिर्फ आपका समय बर्बाद होता है बल्कि इमेज भी खराब होती है