SPORTS
भगवत गीता में छुपा है मनु भाकर के ओलंपिक मैडल का राज
By PRAGYA BAJPAI
JULY 29, 2024
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का खाता खुल गया है
भारत को पहला मैडल शूटर मनु भाकर ने जीताया
शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज़ मैडल अपने नाम किया
मनु बहकर ने फाइनल में कुल 221. 7 पॉइंट्स हासिल किये
मनु भाकर ने मैडल जीतने के बाद जियोसिनेमा इ बात करते वक़्त बताया
की मैं गीता बहुत ज्यादा पढ़ती हूँ और मेरा फोकस सिर्फ प्रोसेस पर रहता है परिणाम पर नहीं
बता दे यह मनु भाकर का दूसरा ओलंपिक है इससे पहले टोक्यो ओलंपिक्स में मनु की पिस्टल खराब हो गयी थी
और वे सिर्फ 14 सॉर्ट ही लगा पायी थी, और फिनॉल बाहर हो गयी थी
मनु भाकर पिछले 7 सालों से शूटिंग कर रही है, वे कॉमनवेल्थ गेम में भी गोल्ड जीत चुकी है
NEXT STORY
3 खिलाड़ी जो ले सकते है चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी की जगह