By Ritika
Aug 18, 2024
न्यूबॉर्न के जन्म के साथ ही घर में खुशियों का माहौल हो जाता है। लेकिन बच्चे के जन्म के साथ ही बड़े-बुजुर्ग बच्चे उसकी सेहत को लेकर काफी सतर्क हो जाते हैं और कई सलाह देते हैं
Source-Pexels
इन सभी में से एक कॉमन सलाह होती है कि जन्म के बाद कुछ दिनों तक शिशु को पुराने कपड़े ही पहनाने चाहिए। हमारे देश में इसे एक ट्रेडिशन की तरह फॉलो किया जाता रहा है
ये कपड़े उनके किसी बड़े भाई-बहन या फिर किसी खास इंसान के होते हैं। बता दें कि बच्चों को कपड़े पहनाने के पीछे मान्यता ही नहीं बल्कि विज्ञान छिपा हुआ है। आइए इसके बारे में जानते हैं
जब किसी कपड़े को कई बार पहन लिया जाता है तो काफी बार धुलने की वजह से कपड़ा हल्का और मुलायम हो जाता है
इसके अलावा कपड़े पर मौजूद किटाणुओं की वजह से स्किन इंफेक्शन भी हो सकता है, इसलिए बच्चे के जन्म से पहले ही कुछ पुराने कपड़ों को अच्छी तरह से धो और सुखाकर रख लिया जाता है
नवजात शिशु को कपड़े पहनाने से लेकर उसे गोद में उठाने तक हाइजीन का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है