Business
By Aastha Paswan
Aug, 20, 2024
Source: Google
11 रुपये से डेढ़ लाख पहुंचा भाव, भारत के महंगे शेयर की कहानी
क्या किसी शेयर की कीमत 10 रुपये से बढ़कर लाख रुपये हो सकती है.
इसका दावा करना बहुत मुश्किल है. लेकिन, यह सच है
यह कहानी भारत के सबसे महंगे शेयर की है
30 साल में इस शेयर ने हजार रुपये लगाने वाले को करोड़पति बना दिया.
जिसने इस शेयर में 10000 लगाए वो आज अरबपति है.
इस शेयर का नाम MRF (मद्रास रबर फैक्ट्री) है.
इस कंपनी के शेयर अप्रैल 1993 में लिस्ट हुए थे.
30 साल पहले शेयरों का भाव 11 रुपये था और आज कीमत 1,35,000 है
एमआरएफ के शेयर डेढ़ लाख रुपये का उच्चतम स्तर छू चुके हैं.