Viral

इन सुविधाओं ने लैस है ब्रूनेई के सुल्तान का महल

By Khushi Srivastava

Sept 04, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों ब्रूनेई में हैं

Source: Pinterest

ऐसे लोग ब्रूनेई के सुल्तान के आलीशान महल के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हैं

ब्रूनेई के सुल्तान का महल दुनिया के सबसे बड़े और शानदार महलों में से एक है

ब्रूनेई के सुल्तान के इस महल का नाम इस्ताना नुरुल ईमान है

ये महल ब्रूनेई की राजधानी बंदर सेरी बेगावन में स्थित है

इस आलीशान महल में कुल 1,788 कमरे हैं, जिनमें से 257 बाथरूम हैं

महल में 5,000 से अधिक लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते हैं

महल का निर्माण 1984 में हुआ था और तब उसकी कीमत 50 अरब रुपये थी