Social

दुनिया का इकलौता फ्रूट जिसे ट्रेन में ले गए तो मचेगा हाहाकार

By Ritika

Sep 07, 2024

ट्रेन में ट्रैवल करते समय यात्री अपने साथ खाने-पीने की कई चीजें लेकर चलते हैं

Source-Pexels

जिसमें फल से लेकर कोई सब्जी, पीने का पानी आदि शामिल है

लेकिन कई बार यात्री ट्रेन में यात्रा करते समय उसके नियम भूल जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसी ही एक चीज के बारे में बताने वाले हैं

आप इस बात से अवगत होंगे कि विस्फोटक, सिलेंडर समेत पालूत जानवर ट्रेन में ले जाना मना है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन में एक फल को लेकर जाने पर भी बैन लगा है?

बता दें कि ऐसा फल है जो कि रेलवे नियमावली में ज्वलनशील बताया गया है

यही कारण है कि कई बार वेंडर्स भी ट्रेन में ये फल छीलकर ही बचते हैं

ये फल और कोई नहीं बल्कि सूखा नारियल है, जिसे रेल यात्रा के दौरान ले जाने पर सख्त मनाई है

जल्दी सड़ने और फफूंद के डर से सूखा और साबुत नारियल ट्रेन में ले जाना मना है