Education
सबसे ताकतवर
सेना
, फिर भी
नेपाल
क्यों नहीं जीत पाए थे
मुगल
, जानिए इसके
इतिहास
By Pannelal Gupta
July 24, 2024
जहां भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना बाबर ने की थी, वहीं मुगलों से पहले भी नेपाल पर किए गए हमले नाकाम हो चुके थे
अकबर के शासनकाल में इसका जबरदस्त विस्तार हुआ. उस दौर में मुगल फौज जिस किले के सामने खड़ी हो जाती उस किले को युद्ध में जीत लेती थी
मुगल साम्राज्य का सबसे ज्यादा विस्तार विस्तार औरंगजेब के शासनकाल हुआ था, उस समय मुगल सेना को बेहद ताकतवर माना जाता था
इस दौरान काबुल हो या कावेरी घाटी और गुजरात हो या बंगाल, हर जगह मुगलों का ही वर्चस्व कायम था
लेकिन इन सबसे बीच एक ऐसा भी इलाका था, जहां हमला करने के बारे का साहस मुगलों के भीतर कभी पैदा नहीं हो सका
ये खास क्षेत्र नेपाल का था. जिस पर मुगल कभी अपना कब्जा नहीं जमा पाए
इतिहासकारों के मुताबिक दो वजहों के कारण मुगल नेपाल के राजा से डरते थे. सबसे बड़ी वजह भौगोलिक तौर पर इसका ताकतवर होना
इसकी दूसरी सबसे बड़ी वजह गोरखा राजवंश और गोरखा लोगों की बहादुरी थी. जिससे मुगल विचलित होते थे
इन्ही दो वजहों से नेपाल हमेशा ही एक आजाद देश रहा, चाहे वो मुगल हों या अंग्रेज नेपाल कभी भी किसी का गुलाम नहीं बना
Next Story
भारत में इन राज्यों के पास है विशेष राज्य का दर्जा, जानें इससे क्या होता है फायदा