Travel
By Simran Sachdeva
September 30, 2024
इस साल, 3 अक्टूबर से शारदीय यानी आश्विन मास की नवरात्रि शुरू हो रही है
Source: Pinterest
ऐसे में आप कानपुर में माता के सबसे मशहूर मंदिरों के दर्शन करने के लिए जा सकते हैं
कानपुर में माता की सबसे मशहूर मंदिरों में सबसे पहला नाम तपेश्वरी है
कहते हैं कि ये रामायण काल का मंदिर है. साथ ही, यहां पर मां सीता भी पूजा करने आई थीं
इसके बाद कानपुर में स्थित बारा देवी मंदिर भी बेहद मशहूर मंदिरों में से एक है
बता दें कि ये मंदिर कानपुर के जूही इलाके में स्थित है, जिसे करीब 1700 साल पुराना मंदिर बताया जाता है
इसके अलावा, किदवई नगर में स्थित जंगली देवी मंदिर भी काफी प्राचीन मंदिरों में से एक है
इसके साथ ही बता दें कि ये मंदिर भी करीब 100 साल से ज्यादा पुराना है