Travel

ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहें

By Ritika

July 28, 2024

दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिन्हें घूमना-फिरना बहुत पसंद होता है अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं तो दुनिया में खूबसूरत जगहों की कोई कमी नहीं है

Source-Pexels Source-Google Images

ऐसी कई जगहे हैं, जो अपनी खूबसूरती के लिए फेमस हैं और यही वजह है कि लोग लाखों रुपये खर्च करके इन जगहों को देखने और यहां समय बिताने के लिए दुनियाभर से यहां आते हैं

ऐसे में आज हम आपको दुनिया की कुछ सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां आपको जिंदगी में एक बार जरूर जाना चाहिए क्योंकि यहां की सुंदरता आपका मन मोह लेगी

आइसलैंड ये देश अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में फेमस है। यहां के रंगीन पर्वत और खूबसूरत नदियां लोगों को दिवाना बना देती हैं। यहां सबसे सुंदर नॉर्दन लाइट्स है

बोरा बोरा आइलैंड  यह पॉलिनेशिया में एक खूबसूरत आइलैंड है, जो लैगून और बैरियर रीफ से घिरा हुआ है। यहां के व्हाइट बीच, एक्वा लैगून और लग्जरी होटल की खूबसूरती तो देखते ही बनती है

टी गार्डन हिल ऑफ मुन्नार, केरल  केरल का मुन्नार हिल स्टेशन में टी गार्डन देखने लायक जगह है। समुद्र तट से लगभग 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस जगह पर चारों तरफ बस हरियाली ही हरियाली दिखती है

नियाग्रा फॉल्स, अमेरिका  इस वॉटरफॉल की खूबसूरती देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। 167 फीट की ऊंचाई से बहने वाला यह वॉटरफॉल सर्दियों में जम जाता है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है

ये हैं दुनिया की कुछ सबसे खूबसूरत जगहें, जहां हजारों सैलानी घूमने के लिए आते हैं