Travel
By- Yogita Tyagi
July 06, 2024
बारिश का मौसम आते ही नजारे हसीन और रोमांटिक हो जाते हैं मानसून में ट्रैवल का अपना अलग ही आनंद आता है
Source: Google Images
ट्रैवल के शौकीन लोग बारिश का आनंद उठाने के के लिए घूमने की खूबसूरत जगहें ढूंढते हैं
Source: Pexels
आज हम आपको ऐसी अनोखी जगह के बारे में बताएंगे जिनके बारे में शायद ही कोई जानता होगा
Source: Pexels
भारत में एक ऐसा स्थान है, जहां बारिश के मौसम में जाने पर आपको धरती पर चांद उतर आया है ऐसा एहसास होगा
Source: Google Images
भारत के लेह- लद्दाख से 120 किलोमीटर की दुरी पर एक लामायुरु नाम का गांव बसा हुआ है इस गांव को मूनलैंड ऑफ इंडिया कहा जाता है
Source: Google Images
इस गांव की एक खास बात यह है कि यहां एक भी पेड़- पौधा नहीं है और ना ही यहां हवा का कोई दबाव महसूस होता है ये गांव चांद की तरह खूबसूरत है
Source: Google Images
मानसून में गांव जन्नत से भी ज्यादा हसीन दिखता है माना जाता है कि 35-40 हजार वर्षों पहले यहां एक बहुत बड़ी झील थी धीरे-धीरे उसका पानी सूख गया
Source: Google Images
गर्मियों में इस गांव में सिर्फ सूखे पहाड़ दिखाई देते हैं लेकिन सर्दी के मौसम में यह गांव बर्फ से ढक जाता है बारिश में गांव का मौसम सुहावना होता है
Source: Google Images
लामायुरु की रात के समय खूबसूरती अधिक बढ़ती है रात में यहां आसमान के टिमटिमाते सितारों को निहार आपको महसूस होगा जैसे चांद जमीन पर हो
Source: Google Images
गांव के मूनस्केप में एक लामायुरू मोनेस्ट्री है यह पहाड़ों पर 5 बिल्डिंग में निर्मित है इसे हर साल देखने लाखों टूरिस्ट आते हैं
Source: Google Images