Business
By Aastha Paswan
July, 04, 2024
Source: Google
भारत में समंदर पर बने सबसे लंबे पुल की दुनियाभर में चर्चा है.
यह मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक है. जो समुद्र प्र बना सबसे लंबा ब्रिज है.
MTHL की कुल लंबाई 21.8 किलोमीटर है.
2300 मीट्रिक टन वजनी इस ब्रिज 9.75.000 क्यूबिक मीटर कंक्रीट लगा है.
मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक को अटल सेतु के नाम से जाना जाता है.
यह पुल मुंबई के सेवरी को रायगढ़ जिले के न्हावा शेवा से कनेक्ट करता है.
इस पुल की मदद से एक घंटे की दूरी 16 मिनट में पूरी हो जाती है.
एमटीएचएल में 6-लेन का समुद्री लिंक है.
यह ब्रिज 16.50 किलोमीटर समुद्र के ऊपर और 5.50 KM जमीन पर बना है.