Lifestyle
साफ
होगी
बर्तनों
की
चिकनाई
, बस
फॉलो
करें ये
टिप्स
By Simran Sachdeva
July 9, 2024
घर में पार्टी या गेट-टुगेदर के बाद किचन की सफाई करना सबसे मुश्किल हो जाता है
Source : Pexels
मेहमानों के जाने के बाद कई सारे बर्तन सिंक में इकट्ठे हो जाते हैं, जिन्हें साफ करना काफी कठिन काम है
ऐसे में हम आपके लिए कुछ आसान टिप्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप चिकने बर्तनों को साफ कर सकते हैं
चिकने बर्तनों को साफ करने के लिए नमक का इस्तेमाल करें
चावल का पानी दाग को हटाने में बेहद प्रभावी है. इसलिए आप चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं
नींबू एक प्राकृतिक ब्लीच है, तो आप नींबू का रस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं
नारियल की भूसी और सिरका की मदद से भी बर्तनों के दाग को हटाया जा सकता है
Read next
इन
लोगों
ने बनाया था
दुनिया
का सबसे
पहला
केक