Business

काशी में बन रहा है पहला अर्बन रोपवे, 'उड़ते हुए’ करेंगे बाबा के दर्शन

By Aastha Paswan

June, 25, 2024

Source: Google

मोक्ष नगरी काशी यानी वाराणसी में देश का पहला अर्बन रोपवे बन रहा है.

इसे देव दीपावली यानी 15 नवंबर, 2024 तक तैयार करने का लक्ष्य रखा है.

वाराणसी कैंट स्टेशन से रथ यात्रा तक की दूरी हवाई मार्ग से तय होगी.

रोपवे की लंबाई 3.75 किमी होगी. चढ़ने- उतरने के लिए चार स्टेशन बनेंगे.

पहला कैंट रेलवे स्टेशन, दूसरा विद्यापीठ. तीसरा रथयात्रा और चौथा गोदौलिया.

बाबा विश्वनाथ मंदिर जाने के लिए गोदौलिया से 450 मीटर पैदल जाना पड़ेगा

रोपवे की केबल कार पर प्रति घंटे 3,000 यात्री सफर कर सकेंगे.

रोपवे की हर केबल कार में 10 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी.

कैंट स्टेशन से मंदिर तक 16 मिनट में पहुंच सकेंगे, अभी 45 मिनट लगते हैं.