Business
By Aastha Paswan
Aug, 18, 2024
Source: Google
देश में 701 किलोमीटर लंबा एक खास एक्सप्रेसवे खुलने के लिए तैयार है
खास बात है कि यह देश का सबसे हाई स्पीड एक्सप्रेसवे होगा.
क्योंकि, इस एक्सप्रेसवे पर 150 KMPH की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ेंगी
इस एक्सप्रेसवे पर 16 घंटे का सफर महज 8 घंटे में पूरा हो जाएगा.
मुंबई-नागपुर के बीच बन रहे इस एक्सप्रेसवे का नाम समृद्धि महामार्ग है.
इस एक्सप्रेसवे के दोनों ओर करीब 13 लाख पेड़ लगाए जाएंगे.
यह एक्सप्रेसवे अभी 6 लेन का बनाया जा रहा है.
मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे महाराष्ट्र के 10 जिलों के कई शहरों से गुजरेगा.
इस एक्सप्रेसवे पर 65 फ्लाईओवर और 6 सुरंग बनाई गई हैं.