Viral

Delhi में यहां मिलेगी सबसे सस्ती Jewellery 

By Simran Sachdeva

August 28, 2024

किसी भी लुक को पूरा करने के लिए ज्वेलरी चाहिए होती है

Source : Pexels

चाहे शादी में जाना हो या फिर किसी पार्टी में, लड़कियों को अच्छी ज्वेलरी की तलाश रहती है

ऐसे में हम आपको आज दिल्ली की सबसे सस्ती ज्वेलरी मार्केट के बारे में बताएंगे 

दिल्ली में ज्वेलरी के लिए सबसे मशहूर और सस्ती मार्केट में शुमार सदर बाजार महिलाओं के लिए अच्छा ऑप्शन है

ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक आपको खूबसूरत डिजाइन वाली ज्वेलरी इस बाजार में आसानी से मिल जाएगी

इयरिंग, नेकलेस, एंकलेट, रिंग्स, क्लचर, चूड़ियां, हर तरह की ज्वेलरी कीफायती दामों में आपको मिलेगी

इस बाजार की खासियत है कि यहां 20 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की ज्वेलरी उपलब्ध है

आप इस बाजार में जाकर ज्वेलरी की शॉपिंग कर सकते हैं