Viral

दूल्हे के साथ दुल्हन ने जमकर किया डांस, देखते रहे लोग

By Simran Sachdeva

July 26, 2024

शादी का दिन दुल्हा-दुल्हन के लिए बेहद खास होता है

अब शादी में दूल्हा या दुल्हन का डांस करना ट्रेंड सा बन गया है, जिसकी वीडियो अक्सर वायरल हो जाती है

ऐसे में अब एक वीडियो खूब वायरल हो रही है जिसमें दुल्हा-दुल्हन कमाल का डांस करते हुए नज़र आ रहे है

Source : @psi_dipti_markam 

वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन हाथ में गुलाब लेकर ठुमके लगा रही है

दोनों को खुशी से डांस करते हुए देख मेहमानों और बारातियों समेत सभी लोग चकित रह जाते हैं

खास बात तो ये है कि दूल्हे ने अपने डांस के साथ दुल्हन की एंट्री में चार चांद लगा दिए

दूल्हा-दुल्हन की डांस परफॉर्मेंस की वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रही है

बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर psi_dipti_markam के अकाउंट से शेयर किया गया है