Viral
दुल्हन
ने अपनी
सहेलियों
के साथ
डांस
कर खूब जमाया
रंग
By Simran Sachdeva
July 20, 2024
शादी का दिन दुल्हा-दुल्हन के लिए बेहद खास होता है, जो उनके लिए यादगार रहता है
शादी में अब दूल्हा या दुल्हन का डांस करना ट्रेंड सा बन गया है, जिसकी वीडियो भी अक्सर वायरल होती है
ऐसे में इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रही है जिसमें दुल्हन कमाल का डांस करती हुई नज़र आ रही है
Source : @
shivangitanwarofficiaal
इस वीडियो में दुल्हन अपनी सहेलियों के साथ डांस कर रही है, जिसकी अदाओं के लोग भी दीवाने हो रहे हैं
डांस करते हुए दुल्हन अपनी सहेलियों के साथ एंजॉय करती हुई दिख रही है
वीडियो सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर शिवांगी तंवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है
बता दें कि इस वीडियो को करीब 1.2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है
Read next
सड़क
पर दौड़ रहा ऐसा
ऑटो
,
देखकर
डर जाएंगे
आप
!