By Ritika
June 19, 2024
जानवरों के साथ दुर्व्यवहार के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं, अब ऐसा ही एक वीडियो फिर वायरल हो रहा है, जहां दो युवक एक कुत्ते को परेशान कर रहे होते हैं
दरअसल, वीडियो में दोनों युवक काले रंग के एक कुत्ते पर कमेंट करते हैं, जो डॉग को बिल्कुल पसंद नहीं आता है
वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकान के पास एक कुत्ते को दो युवक परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं, इस दौरान कुत्ते का वीडियो रिकॉर्ड करते हुए एक लड़का कहता है, हेलो गाइज। ये हमारा दोस्त है...
जब भी हम इसे ‘कालू’ बुलाते हैं, तो ये किलसता यानी कि चिढ़ जाता है। इतने में लड़के का दोस्त कुत्ते को ‘कालू, ओ कालू’ कहकर छेड़ने लगता है लेकिन इसके बाद कुत्ता गुर्राते हुए दोनों में से एक पर हमला बोल देता है
Video:@gharkekalesh
वीडियो में लड़के ने आगे कुत्ते द्वारा भयंकर रूप से काटे गए खुद के पैर की तस्वीर भी शेयर की है, वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट ने शेयर किया है