खत्म हो रहा है दुनिया का 7वां अजूबा !

By Jiya Kaushik

Sep 23, 2024

Viral

Source: Google

दुनिया का 7वां अजूबा कहा जाने वाला ताज महल जल्द खत्म होता नज़र आ रहा है!

पिछले हफ़्ते आगरा में हुई भारी बारिश के बाद ताजमहल की दीवारों, फर्श और अन्य हिस्सों में कई दरारें दिखाई दी हैं 

वायु प्रदूषण और धूल के कारण ताज महल की सफेद संगमरमर की सतह पर धब्बे पड़ रहे हैं

बता दें की, पर्यटकों की भीड़ और अत्यधिक दबाव के कारण ताज महल की संरचना पर खतरा बढ़ रहा है.

इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र में औद्योगिक और निर्माण गतिविधियों के कारण भी ताज महल को खतरा है

यमुना नदी के जल स्तर में कमी के कारण भी ताज महल की नींव कमजोर हो रही है

अनियंत्रित पर्यटन और रखरखाव की कमी भी एक कारन है जो ताज महल की  स्थिति खराब को रही है