BOLLYWOOD

Tejasswi Prakash Saree Looks: हरतालिका तीज पर पहनें तेजस्वी की तरह ये कपड़ें, हर कोई करेगा तारीफ

By ANJALI DAHIYA

SEP 06, 2024

एक्ट्रेस ने इस लुक में फ्लोरल प्रिंट वाली पीच कलर की साड़ी पहनी हुई है 

गले में नेकलेस और सिंपल हेयरस्टाइल भी इस लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है 

तेजस्वी का ये लुक उमस वाले मौसम में कैरी करने के लिए बेस्ट है 

इसमें गर्मी कम लगेगी और आप बिना किसी झंझट के त्योहार का जश्न मना पाएंगी 

तेजस्वी की ये सिंपल साड़ी हर फंक्शन के लिए बेस्ट है 

ग्रीन साड़ी के ऊपर पिंक ब्लाउज में तेजस्वी हुस्न की परी लग रही हैं 

सादगी में भी आकर्षक नजर आना हो तो तेजस्वी के इस सिंपल लुक को कॉपी किया जा सकता है 

वैसे गले में नेकलेस और कानों में बड़े-बड़े झुमके रॉयल अंदाज की फील दे रहा है 

हरतालिका तीज पर हरी साड़ी पहनना चाहती हैं तो आप तेजस्वी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं 

तेजस्वी ने इस लुक में नेट वाली पिंक साड़ी पहनी है जिसे डार्क कलर का ब्लाउज और अट्रैक्टिव बना रहा है 

नई-नवेली दुल्हनें तेजस्वी की तरह इस आउटफिट को त्योहार पर कैरी कर सकती हैं 

कानों में झुमके और हाथों में कंगन तेजस्वी के इस साड़ी लुक में चार चांद लगा रहे हैं 

तेजस्वी ने इस लुक में येलो कलर की आउटफिट पहनी है और ये ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए बेस्ट है