तेजस्वी यादव ने विराट कोहली को लेकर कही यह बड़ी बात
By Anjali Maikhuri
15 sep 2024
तेजस्वी यादव ने अपनी क्रिकेट यात्रा को फैन्स के साथ शेयर किया है ।
तेस्जव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे और राजद नेता हैं
उन्होंने कहा विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में उनकी कप्तानी में खेलते थे
लेकिन यादव एस बात से दुखी हैं की घरेलू क्रिकेट में सक्रिय दिनों के दौरान स्तर खिलाड़ी होने के बावजूद उनके क्रिकेट करियर को पूरी तरह भुला दिया गया
तेजस्वी ने यह भी दावा किया कि भारतीय क्रिकेट टीम के कई मौजूदा खिलाड़ी उनके बैचमेट हुवा करते थे
उनका कहना था में क्रिकेटर था और कोई मेरे बारे में बात नहीं करता विराट कोहली मेरी कप्तानी में खेले क्या किसी ने कभी इसके बारे में बात की ? एक पेशावरके तौर पर में अच्छी क्रिकेट खेली
उन्होंने जी मीडिया को इंटरव्यू में बताया , मेरे दोनों लिगमेंट्स फ्रैक्चर ही गए थे इसलिये मुझे क्रिकेट को छोड़ना पड़ा
तेजस्वी का बयान वायरल ही गया किसपे कई फैन्स ने तरह तरह की प्रतिक्रियाएँ