BOLLYWOOD

Teej Fashion: तीज पर ग्रीन नहीं रेड साड़ी करें कैरी, लुक दिखेगा ग्लैमरस

By ANJALI DAHIYA

AUG 03, 2024

अगर आप इस तीज एक अलग और हटकर लुक कैरी करना चाहती हैं, तो आपके लिए रेड कलर बिल्कुल परफेक्ट है

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम का ये लुक काफी खूबसूरत दिख रहा है

तीज पर आप भी खास लाल बनारसी साड़ी कैरी कर सकती हैं

कियारा आडवाणी की ये रेड साड़ी लुक भा काफी खूबसूरत दिख रही है

इस लुक में आप भी रॉयल और क्लासी दिखेंगी, रेड, महरूम और पिंक के कई सारे शेड्स से मिलकर बनी ये साड़ी एक दम परफेक्ट टू कैरी है

आप इस साड़ी को कैरी कर किसी भी खास मौके पर आग लगा सकती हैं

कैटरीना कैफ वैसे तो वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक हर आउटफिट में बेहद शानदार दिखती हैं

इस शानदार लुक में कैटरीना ने एक फ्लोरल एंब्रॉयडर्ड बॉर्डर की रेड साड़ी कैरी की है

आप भी तीज के खास मौके पर इसको ट्राई कर सकती हैं

हर दौर में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित का जलवा रहा है

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद शानदार साड़ी लुक साझा किया है, जिसमें वो एक बेहद शानदार गोल्डन एंब्रॉयडर्ड रेड शिफॉन साड़ी में नजर आ रही हैं