BOLLYWOOD

Teej 2024 Anarkali Gown Designs: हरियाली तीज पर वियर करें अनारकली गाउन, दिखेंगी खूबसूरत

By ANJALI DAHIYA

Jul 28, 2024

आप तीज के त्योहार पर इस तस्वीर में दिखने वाले गाउन को वियर कर सकती हैं

इसमें आपको पेस्टल कलर के डिजाइन मिल जाएंगे

आपको इसमें प्रिंट भी इसमें मिल जाएंगे, इस तरह के गाउन में लुक अच्छा लगेगा

इसमें आपको कट स्लीव्स से लेकर फुल स्लीव्स हर तरह के डिजाइन मिल जाएंगे

 इसके अलावा इसमें घेर भी ज्यादा मिलेगा, इससे गाउन और भी अच्छा लगेगा

इस तरह के गाउन आप मार्केट से आप 500 से 800 रुपये में खरीद सकते हैं

प्लेन अनारकली गाउन को भी आप तीज पर वियर कर सकती हैं

इस तरह के गाउन आपको मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं

इसमें नेकलाइन वर्क वाले गाउन को खरीदकर वियर कर सकती हैं

अगर इसे ट्रेडिशनल लुक की तरह क्रिएट करना है, तो आप इसके साथ दुपट्टे को वियर करें

इससे आपका लुक अच्छा लगेगा, मार्केट में इस तरह के अनारकली गाउन आप 1,000 से 1,500 रुपये में खरीद सकती हैं

आप इस बार तीज पर फ्लोरल वर्क वाले अनारकली गाउन को स्टाइल कर सकती हैं

इसमें आपको पूरे सूट में अच्छा प्रिंट मिलेगा, साथ ही, दुपट्टे में भी सेम प्रिंट मिलेगा

इसके अलावा आपको इसमें गोटा वर्क भी मिलेगा, इससे गाउन और भी सुंदर लगेगा

मार्केट से लेने पर इस तरह के गाउन आपको 1,500 से 2,000 रुपये में खरीद सकती हैं