Social
By Khushi Srivastava
Sept 04, 2024
तमस का अंत करने वाली पवित्र ज्ञान की अखंड ज्योति ही गुरु है
Source: Pinterest
आप में सीखने की कितनी ललक है, यही निर्धारित करता है कि अपने गुरु के प्रति आप कितना समर्पित हैं
गुरु के लिए गर्व की दिन वही होता है, जिस दिन उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर उनका शिष्य उन्नति करता है
आशाओं का आगाज़ तभी होता है, जब आप एक गुरु की देखरेख में पनपते हैं
मुझे सपने देखने का अधिकार तो प्रकृति से मिला पर सपनों को जीने का अधिकार मुझे मेरे गुरु ने दिया
जीवन में आपकी सफलता का श्रेय आपसे अधिक उनकों जाता है, जिन्होंने जीवनभर एक गुरु की तरह आपको सद्मार्ग दिखाया
साहस का सम्मान करना मैंने मेरे गुरु से ही सीखा है