Business

TATA ग्रुप ने 20 साल में 30 गुना किया पैसा

By Aastha Paswan

July, 10, 2024

Souce: Google

टाटा ग्रुप के सामान और शेयर, दोनों पर लोगों का अटूट विश्वास है.

इस ग्रुप की कंपनियों के शेयरों ने कुछ सालों में जबरदस्त रिटर्न दिया.

इनमें टाटा मोटर्स, टाइटन, टाटा केमिकल्स के शेयर शामिल है.

इनमें TCS (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) का प्रदर्शन भी जबरदस्त रहा.

इस स्टॉक ने निवेशकों को 2 दशक में 3000% रिटर्न दिया है.

TCS के शेयर 2004 में 120 रुपये के भाव पर ट्रेड करते थे.

लेकिन, 20 साल बाद अब टीसीएस के शेयर का प्राइस 4000 रुपये है.

5 साल की अवधि में टीसीएस के शेयरों ने 86 फीसदी का रिटर्न दिया है.

अब भी ब्रोकरेज फर्म टीसीएस के शेयरों पर बुलिश हैं.