BOLLYWOOD
Tara Sutaria Saree Look:
फेस्टिव सीजन में ट्राई करें तारा सुतारिया का ये साड़ी लुक
By PRIYA MISHRA
OCT 10, 2024
तारा सुतारिया क्रीम कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी में किसी अप्सरा सी हसीन नजर आ रही हैं
ब्यूटी क्वीन तारा सुतारिया वैसे तो हर लुक में बवाल लगती हैं, लेकिन जब बात आती है उनके ट्रे
डिशनल लुक की तो फिर उनके आगे कोई नहीं ठहरता
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की फोटोज शेयर किया
इन तस्वीरों में तारा सुतारिया क्रीम कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी में किसी अप्सरा सी हसीन नजर आ रही हैं
तारा सुतारिया ने अपने इस लुक को एक चोकर, इयररिंग्स, फ्लैट्स और के साथ एक्सेसराइज किया
तारा सुतारिया ने इस साड़ी के साथ ब्रॉड नेक वाला ब्लाउज वियर किया था
इस दौरान तारा सुतारिया के चेहरे का नूर और सादगी फैंस को दीवाना बनान
े के लिए काफी थी
ग्लॉसी मेकअप लुक के साथ तारा सुतारिया ने अपने बालों को एक बन में बांधा था
बेशक तारा सुतारिया का ये लुक अपकमिंग फेस्टिव और वेडिंग सीजन के लिए एकदम प
रफेक्ट है, जिसे आप भी ट्राई कर सकती हैं
Best Festival Makeup Looks: त्योहारों पर ट्राई करें ये 3 जबरदस्त मेकअप लुक्स
NEXT STORY