Lifestyle

काजल और आईलाइनर लगाते समय रखें ये सावधानियां

By Ritika

Sep 02, 2024

आंखों में काजल और आईलाइनर लगाना एक आम ब्यूटी रूटीन का हिस्सा है, जो आंखों को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए लोग काजल और आईलाइनर  लगाते हैं

Source-Pexels

कई लड़कियां रोजाना काजल और आईलाइनर का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आपको बता दें कि रोजाना इनका इस्तेमाल करने से आंखों को नुकसान पहुंच सकता है

एक रिोपर्ट के मुताबकि, हमारी आंखें बहुत सेंसिटिव होती है और काजल में कुछ केमिकल होते हैं। इसलिए दिनभर इसको लगाने से या फिर ज्यादा मात्रा में लगाने से आंखों में ड्राइनेस की समस्या हो सकती है

इसके अलावा आंखों के लाल होने के साथ दर्द की परेशानी हो सकती है। कोशिश करें कि काजल कुछ ही घंटों के लिए लगाएं और अच्छी क्वालिटी का काजल व आईलाइन इस्तेमाल करें

मेकअप हटाते समय हमेशा एक अच्छा मेकअप रिमूवर का यूज करें और आंखों को अच्छी तरह से साफ करें। मेकअप हटाने के बाद आंखों में ठंडे पानी की छींटों भी डाल सकते हैं

सोन से पहले काजल व आईलाइन जरूर हटाएं। साथ ही इनका इस्तेमाल सीमित समय तक करें और अगर प्रोडक्ट्स ज्यादा पुराना हो गया है कि एक्सपाइरी डेट जरूर चेक कर लें

बाजार में जेल, पेंसिल और लिक्विड की तरह का काजल और आईलाइनर मौजूद हैं। लेकिन ध्यान रहें कि जब भी कोई भी काजल इस्तेमाल करें तो हाथ या फिर ब्रश दोनों ही साफ हो

वहीं, कोशिश करें की आई वॉटरलाइनके अंदर काजल लगाने से बचें क्योंकि इससे आंखों में जलन या ड्राइनेस की समस्या हो सकती हैं

वहीं अगर आपकी आंखों का कोई ट्रीटमेंट चल रहा है या सर्जरी हुई है तो इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें