By Ritika
Aug 10, 2024
राखी पर आप अनन्या पांडे की तरह पर्पल लहंगा कैरी कर सकती हैं। पर्पल एंड गोल्डन कलर के लहंगे के साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा भी कैरी करें
एकट्रेस ने अपने इस ट्रेडिशनल लुक को माथे पर छोटी सी बिंदी, झुमके, नेकपीस, ब्रेसलेटस, रिंग्स और हील्स के साथ कंपलीट किया है। आप भी ऐसा कर सकती है
अनन्य पांडे की तरह न्यूड टोन वाला शिमर रफल डिज़ाइन साड़ी पहन सकती हैं
साड़ी के साथ ट्रेट कट मैचिंग ब्लाउज कैरी कर सकते हैं। अभिनेत्री ने शिमर आईशैडो और न्यूड लिपस्टिक से उन्होंने अपना मेकअप कंप्लीट किया है
अनन्या पांडे की तरह पीली साड़ी भी आप पहन सकती है। गोल्डन लेस बॉर्डर वाले येलो शिफॉन साड़ी के साथ मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज पेयर कर सकती है
लुक को कंप्लीट करने के लिए आप भी एक्ट्रेस की तरह स्टेटमेंट इयररिंग्स, नेक पीस, चोकर नेकलेस और रिंग्स पहन सकती है
सिंपल लुक के लिए आप अनन्या पांडे की तरह रेड अनारकली सूट कैरी कर सकती है