Lifestyle

Bossy Look के लिए इन एक्ट्रेसस से लें Styling Tips

By Simran Sachdeva

September 7, 2024

किसी भी व्यक्ति का पहला इंप्रेशन उसके ड्रेसिंग सेंस पर निर्भर करता है

Source: Google images

आप भी वर्किंग वुमन है तो ड्रेसिंग स्टाइल पर ध्यान देना बेहद जरुरी हो जाता है

ऐसे में लुक को स्टाइल करते हुए आप इन एक्ट्रेसस के बॉसी लुक को ट्राई कर सकते हैं

इसमें कृति सैनन का ये लुक बेहद प्रोफेशनल लग रहा है

ये सूट-पैंट लुक ऑफिस और मीटिंग के लिए बढ़िया ऑप्शन है 

यामी गौतम का ये लुक भी आप ट्राई कर सकते हैं

इसके अलावा, मलाइका अरोड़ा के इस लुक में आप बेहद स्टाइलिश दिखेंगी

कियारा का बॉसी लुक भी काफी जबरदस्त लग रहा है