By Divya Verma
June 03, 2024
Viral
Source : Google Images
बीते दिनों नोएडा (उत्तर प्रदेश) में एक अपार्टमेंट में AC के ब्लास्ट होने से तेज आग लग गई, ऐसे में आइए जानिए किन बातों का रखना चाहिए खास ध्यान
कंडेंसर के आस-पास की जगह को खाली रखें ,साथ ही साथ इस बात का ध्यान रखें की इसके पास कोई भी चीज जिससे आग लग सकती है उन्हें दूर रखें
इस चिलचिलाती गर्मी में AC और कूलर का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इनको हर समय नही चलाना चाहिए , कुछ देर के गैप का दें
AC यूनिट को कवर करने के लिए सही सॉकेट का इस्तेमाल करें ताकि ज्यादा गर्मी होने से उसमें आग न लगे
इन उपकरणों की समय पर सर्विस करवाए , लेकिन सर्विस के लिए verified technician को ही चुने
AC में दिक्कत लगने पर उसकी जांच तुरंत कराएं अगर किसी कारण शॉर्ट सर्किट हो जाता है तो पैनिक न करें और मेन स्वीच को बंद कर दें