Vastu Tips
By Aastha Paswan
June, 29, 2024
Source: Google
घर में अष्टदल कमल बनाकर मंगल कलश स्थापित किया जाए, तो वह ज्यादा शुभ होता है।
इससे व्यक्ति पर आने वाले सभी संकट दूर हो जाते हैं। साथ ही घर में सुख-समृद्धि का माहौल बना रहता है। मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है।
एक कलश में जल भरकर उसमें एक तांबे का सिक्का, दुर्वा, चंदन, हल्दी, अक्षत, पान, सुपारी, लौंग और इलायची आदि डालें।
कलश के ऊपर आम के पत्ते रखें और उसके मुख पर नारियल रख दें। कुमकुम का इस्तेमाल करते हुए कलश पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं और कलावा बांधे।
जिस जगह कलश स्थापित करना चाहते हैं, वहां अष्टदल कमल की आकृति बनाएं। ईशान कोण इसके लिए उत्तम दिशा है।
घर के मंदिर में भी इस कलश की स्थापना कर सकते हैं। इससे भी आपको लाभ देखने को मिलेगा।