Auto

एक किलो CNG में 32.85km दौड़गी Swift CNG

By Khushi Srivastava

Sept 14, 2024

Maruti Suzuki ने Swift के पेट्रोल वेरिएंट के बाद अब Swift का CNG वेरिएंट लॉन्च किया है

Source: Pinterest

Swift CNG के तीन वेरिएंट्स उपलब्ध हैं: V, V(O), और Z

Source: Pinterest

Swift CNG में आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की बजाय 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा

नई Swift CNG पुराने मॉडल की तुलना में 6% ज्यादा माइलेज देती है और एक किलोग्राम CNG में 32.85 km चल सकती है

Swift CNG में ज़ेड सीरीज डुअल VVT इंजन मिलेगा, जो 2900 rpm पर 101.8 Nm टॉर्क जनरेट करता है

VXI, VXi(O) CNG और ZXi वेरिएंट की कीमतें क्रमशः 8.19 लाख, 8.40 लाख और 9.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) हैं

नई Swift में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी प्रोग्राम, और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं

इस हैचबैक के CNG वेरिएंट को अधिक सुरक्षा और बेहतर माइलेज के साथ पेश किया गया है