CRICKET

सूर्यकुमार यादव vs हार्दिक पंड्या, मुंबई इंडियंस के क्या होंगे नए समीकरण 

By  PRAGYA BAJPAI

AUGUST 18, 2024

आईपीएल 2025 की तैयारी शुरू हो गयी है और मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें bcci से रिटेन प्लेयर्स के नियमों पर चर्चा करने में जुटी है 

माना जा रहा है की मुंबई की टीम नए लुक में नज़र आ सकती है

शायद सूर्यकुमार यादव और टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा शायद इस टीम में न दिखाई दे 

दरअसल पिछले सीजन मुंबई ने अचानक हार्दिक पंड्या को टीम  दिया था 

और इस फैसले का असर टीम की परफॉरमेंस पर भी साफ़ दिखा और टीम पॉइटंस  टेबल पर सबसे नीचे आकर बाहर हो गयी थी 

अब सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के टी20 क्रिकेट के नए कप्तान है, जबकि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीत कर आये है 

ऐसे में यह दोनों ही खिलाड़ी शायद आईपीएल में केवल बतौर खिलाड़ी के तौर पर खेलने को तैयार नहीं होंगे, उन्हें दूसरी टीमों की और से भी कप्तानी का चांस मिलेगा 

साथ ही मुंबई की टीम हार्दिक को कप्तानी से नहीं हटाना चाहेगी, वे उनके साथ दूर  सफर देख रही होगी 

ऐसे में आने वाली नीलामी और उससे पहले खिलाड़ियों का रिटेंशन मुंबई के लिए देखने वाला होगा