BOLLYWOOD
Surabhi Das Looks:
दिखना है सेलेब्रिटी की तरह देसी लुक में स्टाइलिश तो एक्ट्रेस सुरभि के एथेनिक लुक्स पर डाले एक नजर
By PRIYA MISHRA
SEP 21, 2024
एक्ट्रेस सुरभि दास को अधिकतर लोग कलर्स टीवी के पॉपुलर शो “नीमा डेमजोंगपा” और स्टार प्लस के सुपरहिट शो “पंड्या स्टोर” से जानते हैं
गुवाहाटी असम की रहने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस सुरभि दास असम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना नाम है
सुरभि एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर और एक्टिव हैं
सुरभि अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैंस के बीच खुबसूरत लुक्स शेयर करती न
जर आती हैं
इस लुक में सुरभि ने डीप यू नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ खूबसूरत साड़ी को असम स्टाइल में ड्
रेप किया है
मिनिमल मेकअप लुक के साथ बन हेयर स्टाइल और फ्रेश गजरा इस लुक में चार चांद लगा रहे हैं
सुरभि ने इस लुक में कैजुअल व्हाइट कुर्ती को मैचिंग प्लाजो और बेहद खूबसूरत लहरिया दुप
्पटे के साथ कैरी किया है
सुरभि ने इस सुपर स्टाइलिश कंफर्टेबल प्रीड्रेप्ड साड़ी को हैंड वॉच,गोल्डन इयरिंग्स और क्लीन टाय बन हेयर स्टाइ
ल के साथ स्टाइल किया है
एक्ट्रेस सुरभि दास ने इस खूबसूरत लुक में ड्रिमी लेवेंडर लहंगे को बड़े ही स्टाइलिश तरीके से स्टाइल किया है
इस लुक में सुरभि दास ने ब्राइट कलर के शरारा सेट को मैचिंग दुपट्टे और खूबसूरत चांद बालियों के साथ कैरी किया है
Aditi Rao Hydari Looks: एक्ट्रेस के को-ऑर्ड-सेट से लें इंस्पिरेशन, दिखेंगे स्टाइलिश
NEXT STORY